भभुआ (नगर) : भभुआ को एक सुंदर शहर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक नयी योजना बनायी है. जिलाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने शहर में विकास कार्यो की समीक्षा के क्रम कहा कि शहर सुंदर दिखे.
इसको लेकर पिंक सिटी की तर्ज पर शहर के सभी मकान एक कलर के दिखे. डीएम ने नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता को कहा कि अखलासपुर बस स्टैंड से लेकर विद्युत बोर्ड के कार्यालय तक जितने मकान हैं उन मकानों की रंगाई एक ही कलर में हो.
इसके लिए शहर बुद्धिजीवियों व गण्यमान्य लोगों के अलावा सबकी सहमति से एक बैठक कर दीपावली तक अंतिम रूप देने के लिये लागू करें.
इस दौरान डीएम ने कहा कि काम को शीघ्र पूरा करें. बैठक में उप विकास आयुक्त मदन प्रसाद,नप कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल, नगर सभापति अमरदेव सिंह व कार्यपालक अभियंता डूडा मौजूद थे.
लोगों से ली जायेगी राय
अखलासपुर बस स्टैंड से लेकर विद्युत कार्यालय तक शहर के सभी मकान एक कलर के दिखे. इसके लिए शहर के गण्यमान्य व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर राय ली जायेगी. हालांकि डीएम के इस निर्णय से आम लोगों को थोड़ी परेशानियां हो सकती हैं. लेकिन,ऐसा होने पर अपने आप में एक मिसाल बन सकता है.
पार्किग के लिए बनेगी बहुमंजिला इमारत
जिलाधिकारी ने शहर में विकास कार्यो को अंतिम शिखर तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर में वाहन पार्किग के लिए स्थानीय रिक्रिएशन क्लब के पीछे वाली जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाने का निर्णय लिया है.