नुआंव : जैतपुरा मिडिल स्कूल में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब स्कूल के क्लास रूम की छत का प्लास्टर सरिया समेत बच्चों पर आ गिरा. प्लास्टर गिरते ही बच्चे चीखते-पुकारते क्लास रूम से भागने लगे. बच्चों की चीख पुकार सुन कर शिक्षक व अन्य छात्र भी घटनास्थल वाले क्लास रूम को छोड़ कर भागे. तब तक ग्रामीणों का हुजूम भी चीख पुकार की आवाज सुन विद्यालय में दौड़ पड़ा.
आनन-फानन में प्लास्टर के नीचे दबे करीब दर्जनों बच्चों को निकाल कर जैतपुरा गांव स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. शुक्र रहा कि बच्चों को हल्की चोटें आयी व एक बड़ी घटना टल गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष इरशाद आलम, बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद व अंचलाधिकारी निजी क्लिनिक में पहुंचे जहां बच्चों को भरती कराया गया था. अधिकारी बेहतर इलाज के लिए सभी बच्चों को लेकर गर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डीएम प्रभाकर झा भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने घायल बच्चों का हालचाल लिया व शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. श्री झा ने डॉक्टरों को बच्चों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया.