पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग सदस्यों ने क्षेत्र का किया दौरा
भगवानपुर. पिछड़े वर्गों के राज्य आयोग के दो सदस्यों जगनारायण सिंह यादव व दामोदर कुशवाहा ने क्षेत्र के मसहीं,सरैया,मुंडेश्वरी धाम,रामगढ़,गोबरछ गांवों का दौरा किया. दौरा का मुख्य उद्देश्य तेली जाती को अति पिछड़ा वर्ग में जोड़ने के लिये सर्वे करना था. आयोग के सदस्यों ने हिंदू तथा मुसलमान धर्म के तेली जातियों का साक्षात्कार किया. […]
भगवानपुर. पिछड़े वर्गों के राज्य आयोग के दो सदस्यों जगनारायण सिंह यादव व दामोदर कुशवाहा ने क्षेत्र के मसहीं,सरैया,मुंडेश्वरी धाम,रामगढ़,गोबरछ गांवों का दौरा किया. दौरा का मुख्य उद्देश्य तेली जाती को अति पिछड़ा वर्ग में जोड़ने के लिये सर्वे करना था. आयोग के सदस्यों ने हिंदू तथा मुसलमान धर्म के तेली जातियों का साक्षात्कार किया. साक्षात्कार के उपरांत इन जातियों के सामाजिक,आर्थिक तथा राजनीतिक मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार किया गया.