भेकास गांव में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) संत रविदास की 638 वीं जयंती के अवसर पर भभुआ प्रखंड के भेकास गांव में बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिकठी पंचायत के मुखिया गुप्तनाथ सिंह ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बसपा जिलाध्यक्ष राम एकबाल राम व रंग लाल पासवान उपस्थित थे. ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भेकास गांव में 20 वर्षों से किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीत ‘ बानी असरे में हो…. बाबा तनी आ जइत… हो’ की प्रस्तुति मनीष मतलबी व राकेश द्वारा की गयी. इससे पूरा माहौल भक्तिमय बन गया. दर्शकों की रही भीड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव के बड़े बुजुर्ग, युवा व काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं. दर्शक काफी अनुशासित होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. बच्चे तालियों के गड़गड़ाहट के साथ मंच पर उपस्थित कलाकारों का स्वागत कर रहे थे. महिला गायकों ने ‘ बम बम बोल रहा है काशी ‘ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. नाटक का भी हुआ मंचनगांव के ही कलाकारों ने ‘भाई-भाई का प्यार’ नामक नाटक प्रस्तुत किया. दर्शकों ने इस नाटक का भरपूर आनंद लिया. इस मौके पर अमित रंजन, राम सिंह, ओम प्रकाश भारती की भूमिका महत्वपूर्ण रही. .फोटो…………1. भक्ति गीत गाते मनीष मतलबी2. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये जुटी भीड़3. गीत प्रस्तुत करती गायिका …………………………….
बम-बम बोल रहा है काशी
भेकास गांव में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) संत रविदास की 638 वीं जयंती के अवसर पर भभुआ प्रखंड के भेकास गांव में बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिकठी पंचायत के मुखिया गुप्तनाथ सिंह ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बसपा जिलाध्यक्ष राम एकबाल राम व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement