मिट्टी धसने से महिला घायल
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव के समीप एनएच दो पुल के पास गुरुवार की सुबह जमीन खोद कर मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का बड़ा भाग भरभरा कर गिर पड़ा. जिसमें दो महिलाएं मिट्टी के मलबे में दब गयी. घटना की जानकारी पर थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. […]
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव के समीप एनएच दो पुल के पास गुरुवार की सुबह जमीन खोद कर मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का बड़ा भाग भरभरा कर गिर पड़ा. जिसमें दो महिलाएं मिट्टी के मलबे में दब गयी. घटना की जानकारी पर थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के प्रयास के बाद मिट्टी के मलबे को हटा कर झुन्ना देवी 35 वर्ष व गुलैती देवी 40 वर्ष को निकाला गया और दोनों को निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया. इसमें झुन्ना देवी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ……………..फोटो…………..21.मलबे को हटाते ग्रामीण………………………….