सेल्समैन की गोली मार कर हत्या
भभुआ(सदर)/चैनपुर : शुक्रवार की रात 8:30 बजे हथियार बंद अपराधियों ने चैनपुर थाना के करजी गांव में स्थित शराब दुकान के सेल्समैन राजेश जायसवाल (40 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने सेल्समैन को दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोलीबारी की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर […]
भभुआ(सदर)/चैनपुर : शुक्रवार की रात 8:30 बजे हथियार बंद अपराधियों ने चैनपुर थाना के करजी गांव में स्थित शराब दुकान के सेल्समैन राजेश जायसवाल (40 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने सेल्समैन को दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोलीबारी की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी मौके से फरार हो चुके थे.
मृतक करजी गांव के मोहन जायसवाल का पुत्र था.
चैनपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मच्छनहट्टा (दुर्गावती) के अंगद यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की. अंगद बार-बार अपना बयान बदल रह था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेल्समैन राजेश जायसवाल अपनी शराब की दुकान में रात 8:30 बजे दो अन्य लोगों के साथ खाना खाने की तैयारी कर रहा था.
इसी दौरान तीन से चार की संख्या में आये अपराधियों ने दुकान के अंदर घुस कर पहले काउंटर के गल्ले से रुपये निकाल लिया. उसके बाद अपराधियों ने सेल्समैन राजेश जायसवाल को टारगेट कर दो गोली मार दी. जबकि, एक गोली दुकान के दीवार में जा लगी. गोली सेल्समैन के जांघ और सीने में लगी. इससे सेल्समैन की मौके पर ही मौत हो गयी. सेल्समैन के पिता ने पुत्र की हत्या मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अंगद यादव व धर्मेद्र बिंद (मसोई) को नामजद व दो अन्य को अज्ञात बनाया है.
पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. वहीं, विधि व्यवस्था के लिये करजी गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. उधर, करजी में हुई राजेश जायसवाल हत्या लोगों को झकझोर कर रख दिया है. जायसवाल परिवार निहायत शरीफ व मिलनसार हैं. इस साधारण परिवार का भरण-पोषण की सारी जिम्मेवारी राजेश के कंधों पर ही थी. ये अपने पीछे पत्नी एवं तीन वर्ष के बच्चे को छोड़ गये हैं. इनका छोटा भाई दिनेश जायसवाल मध्य प्रदेश के इंदौर में काम करता है. पत्नी उर्मिला देवी एवं मां मंगरी देवी इस सदमे को बरदाश्त नहीं कर पा रही है.