एसएससी की परीक्षा आज, तैयारी पूरी
भभुआ (नगर) : एसएससी परीक्षा के दूसरे चरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें भभुआ अनुमंडल में 13 व मोहनिया में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 9334 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन के […]
भभुआ (नगर) : एसएससी परीक्षा के दूसरे चरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें भभुआ अनुमंडल में 13 व मोहनिया में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 9334 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन के पास हेल्पलाइन भी लगाया गया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर 17 प्रेक्षक, 17 स्टैटिक दंडाधिकारी 150 पुलिस बल के साथ साथ सभी केंद्रों पर 94 वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं. जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी केंद्रों पर औचक निरीक्षण भी किया जायेगा. डीएम ने बताया कि परीक्षा में कड़ी चौकसी बरती जायेगी. खासकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बारीकी से जांच की जायेगी.
महिला परीक्षार्थी पर भी रहेगी पैनी नजर: महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ पर्यवेक्षिका व महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.