23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से 341 कार्टन शराब पकड़ायी, दो धराये

नीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर मंगलवार की अहले सुबह चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक में लोड सड़े सेव के बीच छुपा कर लायी जा रही 341 कार्टन शराब पुलिस ने पकड़ा है

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर मंगलवार की अहले सुबह चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक में लोड सड़े सेव के बीच छुपा कर लायी जा रही 341 कार्टन शराब पुलिस ने पकड़ा है. इसके साथ ही ट्रक के चालक व सह चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में मो शौकीन (चालक) उम्र करीब 34 वर्ष पे समेदीन सा शेरपुर लोहरा थाना छपरौली जिला बागपत उतर प्रदेश व ओम सिंह (उप चालक) उम्र करीब 38 वर्ष पे जयपाल सा शेरपुर लोहरा थाना छपरौली जिला बागपत उतर प्रदेश शामिल हैं. उन्हें मेडिकल के बाद जेल भेजा गया. वहीं, मंगलवार को मोहनिया थाने में डीएसपी प्रदीप कुमार द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान उक्त मामले की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया मंगलवार की सुबह मोहनिया थाना के परि पुअनि नवीन कुमार सशस्त्र बल के साथ एएलटीएफ व उनकी टीम के सहयोग से मद्य निषेध इकाई, बिहार पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में समेकित जांच चौकी पर शराब बरामदगी हेतु उतर प्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के क्रम में टोल प्लाजा की तरफ से एक डीसीएम ट्रक आया, जिसे जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, तो चालक वाहन लेकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन, उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के सहयोग से चालक को पकड़ लिया गया. उक्त डीसीएम ट्रक में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था. डीसीएम ट्रक नंबर यूपी 83 डीटी 0498 की जांच के क्रम में सड़े सेव के बोरों की आड़ में अंग्रेजी शराब का कार्टन रखा पाया गया, जिसे खोलकर जांच व गिनती करने पर उक्त डीसीएम ट्रक ये 341 कार्टन यानी 3010.65 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. प्राप्त बिल्टी में उक्त डीसीएम ट्रक के परवानों (हिमाचल प्रदेश) से पूर्णिया तक ले जाने का उल्लेख हैं. जबकि, पुलिस द्वारा डीसीएम ट्रक के साथ अंग्रेजी शराब के 341 कार्टन, 21630 रुपये व ओपो कंपनी का एक टच स्क्रीन मोबाइल जब्त किया गया है. इसके साथ ही छापेमारी दल में पुलिस अधिकारी नवीन कुमार, एएलटीएफ के प्रभारी प्रभात कुमार व थाना सशस्त्र बल के जवान उपस्थित रहे. # हिमाचल प्रदेश से पूर्णिया का मिला ट्रक से बिल्टी समेकित चेकपोस्ट पर मंगलवार की अहले डीसीएम ट्रक से जब्त शराब के दौरान जब जांच की गयी तो ट्रक से हिमाचल प्रदेश से बिहार के पूर्णिया ले जाने के लिए बिल्टी मिला, जिसपर सेब ले जाने का उल्लेख किया गया है. ऐसे में पुलिस द्वारा चालक से पूछताछ की गयी, तो शराब के संबंध में पकड़ाये चालक ने बताया कि शराब एक व्यक्ति द्वारा मुझे हरियाणा में लाकर दिया गया था. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया समेकित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक से 341 कार्टन शराब पकड़ी गयी है, जिसमें ट्रक के चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर बिया गया है. सड़े सेब के बोरों के बीच छुपा कर शराब लायी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें