होली पर प्रशासन सजग
विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कसी कमर हुड़दंगियों पर रहेगी नजर भभुआ व मोहनिया में बनाये गये नियंत्रण कक्ष भभुआ (सदर) : होली को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पर्व के दौरान काई अनहोनी न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी सजगता बरत रहा. एसपी एसके नायक पहले ही पुलिस पदाधिकारियों को […]
विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कसी कमर
हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
भभुआ व मोहनिया में बनाये गये नियंत्रण कक्ष
भभुआ (सदर) : होली को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पर्व के दौरान काई अनहोनी न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी सजगता बरत रहा. एसपी एसके नायक पहले ही पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दे रखा है. एसपी ने बताया कि पुलिस विशेष तौर पर हुड़दंगियों के मुहल्लों में घूमने पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
देना होगा ध्यान : छह मार्च शुक्रवार को होली व जुमा दोनों है. दोनों के एक साथ होने के चलते प्रशासन को विशेष नजर रखनी पड़ेगी. जिले के अलावा शहर में भी इसको लेकर पुलिस को सजगता बरतनी होगी.