अपराधियों का बढ़ा दबदबा : भाकपा

सासाराम (कार्यालय) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी द्वारा समाहरणालय के पास धरना दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. गौरतलब है कि पिछले दो माह में रोहतास जिले में अपराध की कई ऐसी घटनाएं हुई, जहां प्रशासनिक अक्षमता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 12:27 AM

सासाराम (कार्यालय) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी द्वारा समाहरणालय के पास धरना दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी.

गौरतलब है कि पिछले दो माह में रोहतास जिले में अपराध की कई ऐसी घटनाएं हुई, जहां प्रशासनिक अक्षमता लोगों के सामने उजागर हुई. राजपुर में 11 वर्षीय मनीषा का दुष्कर्म हत्या, नासरीगंज में दो किशोरों की हत्या, बक्सड़ा में गैंग रेप के साथ हत्या लूट के कई मामले सामने आये.

जहां पुलिस अभी तक अपराधियों तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो सकी. इन सभी घटनाओं की सीबीआइ या न्यायिक जांच की मांग करते हुए भाकपा नेताओं ने नीतीश सरकार की आलोचना की.

धरना का नेतृत्व जिला सचिव पारसनाथ सिंह ने किया. मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. धरना में विजेंद्र केसरी, राम भरत सिंह, मंजूर आलम, महेंद्र गुप्ता, राम अयोध्या प्रसाद, रघुना सिंह, सरयू सिंह, शाहबाज खां, शफीक खां, प्रवीण कुमार पासवान समेत सैकड़ों मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version