परीक्षा से पहले अंतिम तैयारी में जुटे विद्यार्थी

कैमूर से 32968 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा भभुआ (नगर) : 17 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में परीक्षार्थी जुटे हुए हैं. रिविजन का दौर शुरू हो गया है. परीक्षा की अहमियत को देखते हुए अभिभावक भी अपने बच्चों की हौसला आफजाई कर रहे हैं. इस बार मैट्रिक परीक्षा में जिले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:40 AM

कैमूर से 32968 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा

भभुआ (नगर) : 17 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में परीक्षार्थी जुटे हुए हैं. रिविजन का दौर शुरू हो गया है. परीक्षा की अहमियत को देखते हुए अभिभावक भी अपने बच्चों की हौसला आफजाई कर रहे हैं. इस बार मैट्रिक परीक्षा में जिले से कुल 32968 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 16716 छात्र व 16152 छात्रएं हैं

साइंस में हो रही परेशानी : मैट्रिक परीक्षा को लेकर रिविजन में जुटे परीक्षार्थियों ने बताया कि अन्य सब्जेक्टस् के मुकाबले साइंस व मैथ्स को लेकर काफी परेशानी हो रही है. शहर की एक परीक्षार्थी रानी पांडेय ने बताया कि साइंस को लेकर थोड़ी दिक्कत आ रही है. हालांकि, मेहनत जारी है. लेकिन, फिर भी थोड़ी आशंका है. वहीं, निशिकांत शुक्ला ने बताया कि उन्हें मैथ्स को लेकर थोड़ी दिक्कत है. हालांकि, कोशिश जारी है. उधर, वार्ड नं 14 की एक परीक्षार्थी लता ने बताया कि उन्हें फिजिक्स के न्यूमेरिक्लस को लेकर दिक्कत हैं.

Next Article

Exit mobile version