कैमूर जिले में बढ़ा एड्स का संक्रमण

2004 से अब तक मिले एड्स के 255 मरीज भभुआ (सदर) : जिले में एचआइवी (पॉजिटिव) मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में 2004 से अब तक यानी 10 से 11 साल में एचआइवी (पॉजिटिव) के 255 मरीज सामने आये हैं. यह अधिकतर मामले या, तो संक्रमित खून चढ़ाने से या फिर ड्रग्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:25 AM
2004 से अब तक मिले एड्स के 255 मरीज
भभुआ (सदर) : जिले में एचआइवी (पॉजिटिव) मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में 2004 से अब तक यानी 10 से 11 साल में एचआइवी (पॉजिटिव) के 255 मरीज सामने आये हैं. यह अधिकतर मामले या, तो संक्रमित खून चढ़ाने से या फिर ड्रग्स लेने के दौरान एक-दूसरे के द्वारा उपयोग में लायी गयी सिरिंज व सूई के प्रयोग के कारण सामने आये हैं. गौरतलब है कि इन 255 मरीजों में छह गर्भवती महिलाएं भी हैं.
बढ़ रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या: एड्स जांच केंद्र के आंकड़ों पर गौर करे, तो जिले में एचआइवी पॉजिटिवों की संख्या कैमूर में काफी तेजी से बढ़ रही है. आंकड़ों के अनुसार जिले में जहां 10 सालों में (2004) 241 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि 2015 के मार्च महीने तक ही 14 मरीजों में एचआइवी पॉजिटिव पाया जा चुका है. इसमें एक गर्भवती महिला भी है.
उपायों से बचाव संभव
एड्स जांच केंद्र के पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार ने बताया कि कुछ उपाय अपना लें, तो ऐसे संक्रमण से दूर हो सकते हैं. श्री कुमार ने बताया कि इसके रोकथाम के लिए असुरक्षित यौन संबंध से दूरी, खून चढ़वाने से पहले सुनिश्चित कर लेना कि खून किसी प्रकार से संक्रमित तो नहीं. साथ ही सिंरिंज व सूई का प्रयोग सावधानी से करना. सुरक्षित प्रसव के लिए जहां तक हो सके निजी क्लिनिक के बजाय सरकारी अस्पताल अस्पताल को ही डिलिवरी को चुने.
संक्रमित खून व ड्रग्स हैं मुख्य कारण
भारत सरकार के सर्वे में ड्रग्स के इस्तेमाल के दौरान सिरिंज का प्रयोग एचआइवी का मुख्य कारण है. सिरिंज व सूई से संक्रमित एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की सबसे अधिक संख्या बिहार के कैमूर व बक्सर में पाये गये हैं. इसके अलावा संक्रमित खून चढ़ाने से भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ी है. एड्स जांच केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, जांच कराने पहुंची एक गर्भवती महिला ने बताया कि उसके शरीर में जब खून की कमी हो गयी थी, तब उसके परिजनों ने एक निजी क्लिनिक में ले जाकर खून चढ़वाया था. उसके बाद महिला भी एचआइवी पॉजिटिव हो गयी.
एचआइवी वायरस फैलने के कारण
एचआइवी वायरस के फैलने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे प्रबल संक्रमित खून, संक्रमित सिरिंज व असुरक्षित यौन संबंध है. इसके इतर संक्रमित महिला के गर्भावस्था या प्रसव के बाद बच्चे को दूध पिलाने से भी इसके संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना होती है.

Next Article

Exit mobile version