नौबतपुर रूपीन को हरा कर बना चैंपियन
चैनपुर. प्रखंड परिसर स्थित मैदान पर चल रहे कैनॉस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नौबतपुर ने रूपीन को तीन विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रूपीन की टीम सिर्फ 98 रन ही बना पायी, जिसका पीछा करने उतरी नौबतपुर की टीम कभी सहज नहीं दिखी. नियमित अंतराल पर […]
चैनपुर. प्रखंड परिसर स्थित मैदान पर चल रहे कैनॉस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नौबतपुर ने रूपीन को तीन विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रूपीन की टीम सिर्फ 98 रन ही बना पायी, जिसका पीछा करने उतरी नौबतपुर की टीम कभी सहज नहीं दिखी. नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेट ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया. परंतु, अंतिम समय में रूपीन के खराब क्षेत्ररक्षण के कारण नौबतपुर 13 गेंद पहली ही सात विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर दिया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए कहा कि खेल लोगों को जोड़ने का कार्य करता है और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भोलू को एवं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार छोटू को दिया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन नंदू बिंद द्वारा किया गया. मैच में अंपायरिंग अनिल एवं शिवम, कमेंटरी अखिलेश तिवारी ने किया. इस मौके पर कमलेश सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहें.