363 राजस्व कर्मियों को मिला नियोजन पत्र

व्यवहार व अनुशासित जीवन ही भविष्य में आयेगा काम : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:13 PM
an image

व्यवहार व अनुशासित जीवन ही भविष्य में आयेगा काम : डीएम भभुआ नगर. प्रतिभा साबित अब तक आप लोगों ने किया है. अब उपयोगिता साबित करना होगा. शुरुआती दिनों में व्यवहार व अनुशासित जीवन ही आप लोगों के भविष्य में काम आयेगा. जितना अधिक सीखने के लिए प्रयास करेंगे, उतना ही सभी पदाधिकारी मार्गदर्शन करेंगे. मेहनत व पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है. यह बातें बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने राजस्व विभाग की ओर से चयनित सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, सर्वेक्षण लिपिक एवं सर्वेक्षण अमीन के पद पर नियुक्त कर्मी व पदाधिकारियों को नियोजन पत्र वितरण के दौरान कहीं. जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त कर्मी व पदाधिकारियों को सरकारी व्यवस्था के अनुशासन, कार्य पद्धति, कार्य संस्कृति तथा कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मी व पदाधिकारी सिस्टम में अपनी उपयोगिता साबित करेंगे. इधर, समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी ने नवचयनित संविदा कर्मियों में सात विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 14 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 17 विशेष सर्वेक्षण लिपिक व 325 विशेष सर्वेक्षण अमीन सहित कुल 363 कर्मियों को तदर्थ नियुक्ति पत्र का वितरण किया. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाद भवन पटना से एक साथ नव चयनित 9888 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कर्मी व पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया है. इसका लाइव प्रसारण शहर के लिच्छवी भवन में भी दिखाया गया. इधर, मुख्यमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ करने के बाद जिला पदाधिकारी ने जिले में चयनित पदाधिकारी व कर्मियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. मेहनत से करेंगे कार्य राजस्व सबसे जटिल विषय है. जटिल विषय की गंभीरता को देख अधिक मेहनत करने की जरूरत है. जो पदाधिकारी एवं कर्मी ईमानदारी से मेहनत करेंगे, तो उन्हें राजस्व जैसे जटिल विषय की समझ जल्दी आ जायेगी. यह बातें बुधवार को शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित नियोजन पत्र वितरण समारोह के दौरान अपर समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल ने नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को संबोधित करते कहीं. कहा कि योगदान करने के बाद आप लोग मेहनत से कार्य करें. कार्य आसान हो जायेगा. नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों के चेहरे खिले शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित समारोह के दौरान नियोजन पत्र मिलते ही नवनियुक्त कर्मी, पदाधिकारी एवं सर्वेक्षण आमीन खुशी के मारे झूम उठे. इतना ही नहीं, यह खुशी केवल पदाधिकारी व कर्मियों की ही नहीं थी, बल्कि उनके साथ पहुंचे अभिभावक भी खुशी के मारे अपने आप को नहीं रोक सके. इतना ही नहीं, नियोजन पत्र वितरण के दौरान नियोजन पत्र प्राप्त होते ही व्हाट्सएप के माध्यम से नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी समेत अभिभावक भी अपने नजदीकियों के पास शेयर करते दिखे. मौके पर उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version