मिली गड़बड़ी, मनरेगा के काम पर रोक
रामपुर (कैमूर) : लगातार मजदूरों के हो रहे पलायन को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) बनाया, लेकिन सरकार के लाख प्रयास के बावजूद यह योजना धरातल पर नहीं दिख रहा. इससे आज भी काम के तलाश में मजदूरों का पलायन हो रहा है. गौरतलब है कि मजदूरों के […]
रामपुर (कैमूर) : लगातार मजदूरों के हो रहे पलायन को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) बनाया, लेकिन सरकार के लाख प्रयास के बावजूद यह योजना धरातल पर नहीं दिख रहा.
इससे आज भी काम के तलाश में मजदूरों का पलायन हो रहा है. गौरतलब है कि मजदूरों के पलायन की रोकथाम के लिए एक तरफ सरकार अपनी पूरी ताकत लगाये हुए है वही दूसरी ओर कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में मनरेगा योजना से चल रहे काम में स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा.
गौरतलब हो कि गत रविवार को रामपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में 25 लाख की योजना से चल रही मिट्टी भराई की योजना में भारी अनियमितता उजागर हुई. यहां ट्रैक्टर पर मजदूरों के बजाय जेसीबी से मिट्टी लोड किया जा रहा था. हालांकि प्रावधान के मुताबिक मनरेगा में 35 प्रतिशत ही कार्य मशीनरी से और 65 प्रतिशत कार्य मजदूरों से कराना है
लेकिन, यहां ठीक प्रावधान के विपरीत काम कराया जा रहा था. यहां 90 प्रतिशत कार्य मशीनरी से और महज 10 प्रतिशत ही कार्य मजदूरों से कराया जा रहा है.
इसी क्रम में रविवार की रात्रि 8 बजे एक मिट्टी से लदा ट्रैक्टर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने जब्त किया. इस दौरान मिट्टी भराई के कार्य में लगा जेसीबी और बाकी ट्रैक्टर चालक अपने वाहन लेकर फरार हो गये.