जाम में फंसे रहे डीएम व एसडीएम
जाम से लोगों को हुई परेशानी चांदनी चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी जाम छुड़ाने में करनी पड़ी काफी मशक्कत मोहनिया : सोमवार को चांदनी चौक पर लगा जाम से नगरवासी सोमवार को पूरे दिन काफी परेशानी रहे. इसी बीच परीक्षा केंद्रों से निरीक्षण कर लौट रहे डीएम प्रभाकर झा, एसडीएम खुर्शीद अनवर की वाहन […]
जाम से लोगों को हुई परेशानी
चांदनी चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी जाम छुड़ाने में करनी पड़ी काफी मशक्कत
मोहनिया : सोमवार को चांदनी चौक पर लगा जाम से नगरवासी सोमवार को पूरे दिन काफी परेशानी रहे. इसी बीच परीक्षा केंद्रों से निरीक्षण कर लौट रहे डीएम प्रभाकर झा, एसडीएम खुर्शीद अनवर की वाहन भी जाम में फंस गये. जाम में फंसते देख सुरक्षा कर्मियों ने जाम में फंसे वाहनों को हटाना शुरू किया. इसके बाद एक लेन शुरू हुई.ऐसे तो मोहनिया के लिए चांदनी चौक पर जाम का लगना रोजर्मे की बात है. लेकिन,सोमवार को चांदनी चौक पर लगा जाम का नजारा कुछ और ही था.
जाम के कारण चांदनी चौक के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. जाम से मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी खासे परेशान रहे. कुछ परीक्षार्थी जाम में फंसे वाहन से निकल कर पैदल ही अपने परीक्षा केंद्रों की तरफ निकल गये.
क्यों लगता है जाम
ऐसे तो जाम का मुख्य कारण दिनों दिन बढ़ते वाहनों और संकरी होती सड़कें हैं. परंतु, दूसरा महत्वपूर्ण कारण यह है कि चांदनी चौक के बगल में ही बस पड़ाव स्थित है. जहां से वाहन चालक अपनी वाहन लेकर ओवर ब्रिज और जीटी रोड के सर्विस सड़क पर जहां-तहां खड़े कर सवारी को बैठाने लगते हैं. इस स्थिति में चांदनी चौक पर तैनात पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहते हैं.
ओवरब्रिज पर रहता है ठेले व खोमचों का कब्जा
बस चालकों द्वारा मनमानी व ओवर ब्रिज में ठेले, खोमचे वालों का कब्जा है. इससे यहां रोज जाम लगा रहता है. जाम से मुक्ति पाने का फिलहाल प्रशासन के पास कोई स्थायी समाधान नहीं दिख रहा