गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से राज्य का नाम होगा उज्‍जवल : डीइओ

भभुआ (सदर) : बिहार राज्य के 103 वां स्थापना दिवस के मौके पर जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में बिहार के गौरवमय इतिहास के संदर्भ में सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन भागीरथी मुक्तावकाश मंच के प्रांगण में हुआ. संगोष्ठी का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रेखा कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:53 AM
भभुआ (सदर) : बिहार राज्य के 103 वां स्थापना दिवस के मौके पर जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में बिहार के गौरवमय इतिहास के संदर्भ में सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन भागीरथी मुक्तावकाश मंच के प्रांगण में हुआ. संगोष्ठी का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रेखा कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.
अपने संबोधन में डीइओ ने कहा कि बिहार का गौरवमय इतिहास रहा है. हम शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ा कर अपने जिला एवं राज्य का नाम उज्ज्वल कर सकते हैं. उन्होंने लोक शिक्षा समिति के अंतर्गत हो रहे साक्षरता कार्यक्रमों की सराहना की. मुख्य वक्ता डॉ कमला सिंह ने कहा कि धर्म, राजनीति, महिला सशक्तिकरण, समाजसेवा, शिक्षा और आंदोलनों की भूमि बिहार अपने गौरवमयी अतीत के साथ खड़ा है.
उस अतीत को पुन: स्थापित करने की आवश्यकता है. वहीं, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ईश्वर लोक सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा साक्षर भारत मिशन के तहत जिले के कुल 151 पंचायतों के नोडल केंद्रों पर 302 प्रेरकों द्वारा साक्षरता की अलख जगायी जा रही है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में देव विंद कुमार सिंह, अंबिका प्रसाद, अवधेश पांडेय, यदुवंश राम, ददन राम ने भी अपने संबोधन में बिहार के गौरवमयी अतीत को वर्तमान से जोड़ने, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने की बात कही. वहीं, संगोष्ठी में भगत सिंह के शहादत दिवस याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

Next Article

Exit mobile version