दारोगा जी चोरी हो गयी..पर खूब झूमे दर्शक

भभुआ (कार्यालय) : बिहार दिवस पर 22 मार्च की शाम गायक सुनील मिश्र व गायिका सुनिधी सिन्हा ने अपने गीतों से ऐसा समा बांध दिया कि लोग झूमने पर विवश हो गये. बिहार दिवस की संध्या पर शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुनील मिश्र ने नवरात्र में माता के गीतों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:54 AM
भभुआ (कार्यालय) : बिहार दिवस पर 22 मार्च की शाम गायक सुनील मिश्र व गायिका सुनिधी सिन्हा ने अपने गीतों से ऐसा समा बांध दिया कि लोग झूमने पर विवश हो गये. बिहार दिवस की संध्या पर शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुनील मिश्र ने नवरात्र में माता के गीतों को गाकर कार्यक्रम का आगाज किया.
उसके बाद ‘दारोगा जी चोरी हो गयी, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ गीतों को गा कर सुनिधी सिन्हा ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं, मां मुंडेश्वरी होली की गीत को संयुक्त रूप से सुनील मिश्र व सुनीधी सिन्हा ने गाया. उनके गायकी व डांस से श्रोता झूम उठे.
लगाके मच्छरदानी रजऊ
सुनील मिश्र के साथ आये डांसरों ने ‘लगाके मच्छरदानी रजऊ’ व कई गीतों पर कैसेट डांस कर दर्शकों को भी खूब झूमाया. कार्यक्रम के दौरान एंकर टीएन शेखर ने मीमीकरी व कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया. कार्यक्रम शाम सात बजे से रात दस बजे तक चला. कार्यक्रम में डीएम प्रभाकर झा, एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, शाहनवाज अहमद नियाजी, सहित कई वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में महिला-पुरुष दर्शक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version