30 दिनों के बाद पहुंचीं दवाएं

प्रभात खबर की पहल पर हरकत में आया विभाग अस्पताल को भेजीं 40 तरह की दवाएं मोहनिया (सदर) : जिले में काफी दिनों से रखी दवाएं आखिरकार सोमवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गयी. प्रभात खबर ने अपने 19 मार्च के अंक में ‘ऑर्डर के इंतजार में 26 दिनों से रखी है दवाएं’ नामक शीर्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:39 AM
प्रभात खबर की पहल पर हरकत में आया विभाग
अस्पताल को भेजीं 40 तरह की दवाएं
मोहनिया (सदर) : जिले में काफी दिनों से रखी दवाएं आखिरकार सोमवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गयी. प्रभात खबर ने अपने 19 मार्च के अंक में ‘ऑर्डर के इंतजार में 26 दिनों से रखी है दवाएं’ नामक शीर्षक से इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद विभाग हरकत में आया और अनुमंडलीय अस्पताल के लिए सोमवार की शाम जिले से 40 तरह की दवाएं भेजी गयीं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ माह से अनुमंडलीय अस्पताल में दवाएं खत्म होने से मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही थी, जबकि 31 दिन पूर्व ही दवाएं जिला में आ चुकी थीं. लेकिन, जांच व उठाव के ऑर्डर के इंतजार में दवाएं जिले में इतने दिनों से रखी हुई थी. कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव सरोज कुमार चौबे ने कहा कि अगर प्रभात खबर इस मामले में पहल नहीं करता तो न जाने स्वास्थ्य विभाग कितने दिनों तक दवाओं को दबाये रखता व गरीब मरीज बाहर से महंगी दवाएं खरीदते रहते. प्रभात खबर लोगों की आवाज बन कर उभरा है. हम इसके लिए पूरे प्रभात खबर परिवार को धन्यवाद देते हैं.
प्रमुख धानमनी देवी, नंद जी सिंह व लल्ली जायसवाल सहित कई लोगों ने इस पहल के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है. दवाओं के विषय में पूछे जाने पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुरेश चंद्र लाल ने कहा कि 40 प्रकार की दवाएं जिले से भेजी गयी है. इनमें एंटीबायोटिक, बच्चों के लिए दवा सहित कई प्रकार के जीवन रक्षक दवाएं शामिल हैं. खांसी की दवा व विटामिन की दवाएं नहीं आयी हैं.

Next Article

Exit mobile version