अतिक्रमणकारियों पर चला डंडा

जब्त ठेलों के मालिकों से वसूला जायेगा जुर्माना मोहनिया (कैमूर) : पिछले कुछ माह से कुंभकर्णी नींद में सोये अनुमंडल प्रशासन की नींद आखिर गुरुवार को टूट गयी. प्रशासन ने नगर के चांदनी चौक स्टूवरगंज बाजार, रामगढ़ रोड, भभुआ मोड़ में अतिक्रमणकारियों पर जम कर लाठियां चटकायीं. गौरतलब है कि नगर की हृदयस्थली मशहूर चांदनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 2:48 AM

जब्त ठेलों के मालिकों से वसूला जायेगा जुर्माना

मोहनिया (कैमूर) : पिछले कुछ माह से कुंभकर्णी नींद में सोये अनुमंडल प्रशासन की नींद आखिर गुरुवार को टूट गयी. प्रशासन ने नगर के चांदनी चौक स्टूवरगंज बाजार, रामगढ़ रोड, भभुआ मोड़ में अतिक्रमणकारियों पर जम कर लाठियां चटकायीं.

गौरतलब है कि नगर की हृदयस्थली मशहूर चांदनी चौक, स्टूवरगंज बाजार आदि में कई महीनों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. आलम यह था कि नगर का मुख्य बाजार स्टूवरगंज बाजार, रामगढ़ रोड, स्टेशन रोड, भभुआ रोड की सड़क संकरी हो गयी है. इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.

इस दौरान राहगीरों, यात्रियों बाजार में खरीदारी करनेवालों को परेशानी होती है. गुरुवार को एसडीओ खुर्शीद अनवर, डीएसपी सुरेश कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ अरशद अली, थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान चांदनी चौक पर पहुंचे.

इसके बाद पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के आधा दर्जन ठेलों को जब्त कर लिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ अरशद अली ने बताया कि जब्त ठेला वालों से जुर्माना वसूला जायेगा, जिसके बाद इन्हें छोड़ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version