37 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 37 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:57 PM
an image

रामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 37 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. इसकी जानकारी देते हुए लेखपाल हिमांशु शेखर पांडे ने मंगलवार को बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024 25 में इ-शिक्षा पोर्टल पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के आंकड़ों की प्रविष्टि शत प्रतिशत 37 विद्यालय द्वारा नहीं की गयी है. इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. पत्र के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया है कि विभागीय निर्देश के आलोक में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में इ-शिक्षा पोर्टल पर विद्यालय के सभी अध्ययनरत विद्यार्थी के आंकड़ों की प्रविष्टि हर हाल में निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत पूर्ण की जानी थी. परंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रखंड अंतर्गत संबंधित विद्यालयों द्वारा अभी तक विद्यालय में नामांकित बच्चों के स्टूडेंट प्रोफाइल के डाटा इंट्री का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. विदित हो कि इसके निमित्त सभी विद्यालयों को बार-बार प्रतिदिन निर्देशित करने के बावजूद भी उक्त कार्य को ससमय पूर्ण नहीं करना यह दर्शाता है कि यह अपने कर्तव्य व दायित्वों के प्रति उदासीन हैं. साथ ही इनके लापरवाही मनमानेपन व स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है. संबंधित विद्यालय निम्न है, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दियरी, न्यू प्राथमिक विद्यालय लाखंडाई, मध्य विद्यालय बड़कागांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरेया, न्यू प्राथमिक विद्यालय बहेरा, उर्दू मध्य विद्यालय तेनुआ, राजकीय कृत मध्य विद्यालय लोहंडी, न्यू प्राथमिक विद्यालय निरबिसपुर, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, न्यू प्राथमिक विद्यालय इंग्लिशपुर, मध्य विद्यालय अमाक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकोढी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनांव, न्यू प्राथमिक विद्यालय मडैचा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करिगाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकुड़ा, मध्य विद्यालय बांध, न्यू प्राथमिक विद्यालय दीयरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेरी, न्यू प्राथमिक विद्यालय हुडडाकला, प्राथमिक विद्यालय माझियाव, प्राथमिक विद्यालय पाली, न्यू प्राथमिक विद्यालय कुर्था, उर्दू हाई सेकेंडरी स्कूल सिसबार, राजकीय कृत मध्य विद्यालय अहिरांव, मध्य विद्यालय सिसवार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिराव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिछिया, न्यू प्राथमिक विद्यालय बराड़ीह, उर्दू मध्य विद्यालय अमाव, उर्दू हाई स्कूल अमाव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझियाव, उर्दू हाई स्कूल भीतरीबांध, उत्क्रमित विद्यालय बेलाव, उर्दू मध्य विद्यालय कुरारी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवार अंकनीय हैं. उपरोक्त विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक को इसके निमित्त बार-बार वीसी, वाट्सएप ग्रुप और पत्र के माध्यम से भी आदेशित किया गया है. बार-बार दिये गये निर्देश के उपरांत भी कार्य को पूर्ण नहीं करना कार्य के प्रति लापरवाही तथा उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का घोतक है. संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक सरकारी कार्य के प्रति रुचि मनमानी व लापरवाही को दर्शाता है, जिसे लेकर उक्त इन सभी विद्यालयों के संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version