चौकीदार के आतंक से परेशान

भभुआ(नगर) : गुरुवार को एसपी की जनता दरबार में शिकायत करनेवालों की संख्या काफी अधिक रही. इस दौरान एसपी ने सभी मामलों को देखा व उसपर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में चैनपुर के महुला परसियां से आये लोगों ने गांव में बहाल चौकीदार काशी पासवान उर्फ छांगुर पासवान पर परेशान करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:43 AM

भभुआ(नगर) : गुरुवार को एसपी की जनता दरबार में शिकायत करनेवालों की संख्या काफी अधिक रही. इस दौरान एसपी ने सभी मामलों को देखा व उसपर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में चैनपुर के महुला परसियां से आये लोगों ने गांव में बहाल चौकीदार काशी पासवान उर्फ छांगुर पासवान पर परेशान करने का आरोप लगाया.

लोगों ने बताया कि छांगुर पासवान शराबी व जुआरी है गांव के लोगों के साथ बराबर मारपीट व गाली-गलौज करता रहता है.

गांववालों से जबरदस्ती रुपये की भी मांग करता है. नहीं देने पर चैनपुर पुलिस से गलत शिकायत कर फंसाने की धमकी भी देता है. साथ ही अवैध शराब की बिक्री करा कर असामाजिक तत्वों से उत्पात करवाता रहता है.

इसके चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं कुदरा थाने के भसौंला गांव की मंजू देवी ने केस के मामले में आरोपितों द्वारा मुकदमा वापस लेने के लिए बार-बार धमकी देने की शिकायत की. वहीं पानापुर गांव की आयीं अंजू देवी ने अपने मकान पर जबरन कब्जे का मामला बताया. एसपी ने सभी मामलों पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया. जनता दरबार में महिला थाना सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version