नहीं सुलझी मिथिलेश हत्याकांड की गुत्थी

कर्मनाशा : जनवरी से लेकर अब तक हुई आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस अब तक घटित घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है. मेला पथ पर तिरोजपुर निवासी मिथिलेश पांडेय की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी और शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:59 AM
कर्मनाशा : जनवरी से लेकर अब तक हुई आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस अब तक घटित घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है. मेला पथ पर तिरोजपुर निवासी मिथिलेश पांडेय की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी और शव को सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले थे.
उस कांड में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर निवर्तमान थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसी चर्चा क्षेत्र में उस समय बनी हुई थी. लेकिन, नये थानाध्यक्ष के आने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हुआ न ही आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकी. दूसरी घटना खजुरा गांव में 19 फरवरी 015 की रात चोरी की घटना हुई उसमें मोहम्मद शमीम के घर से चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर 28 हजार रुपये व नकदी सहित करीब तीन लाख रुपये की सोने चांदी के जेवरात चोरी कर रही. मोहम्मद शमीम का परिवार अपने घर के दो बेटियों की शादी के लिए दो वर्षो से तैयारी में जुटे थे लेकिन अपराधियों ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया.
तीसरी बड़ी घटना 21 मार्च को करारी गांव गेट के समीप घटी. जहां पर करारी गांव निवासी संजय राम को दिनदहाड़े गोली मार कर बेखौफ अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बाइक चलाते हुए भाग निकले थे. आज भी संजय राम मौत और जिंदगी से अस्पताल में जूझ रहा है.
पांच दिनों पूर्व कर्मनाशा बाजार में जीटी रोड से सटे दुकानों का ताला चटका कर चोरों का दल हजारों रुपये नकद व समान ले भागे थे लेकिन दुर्गावती पुलिस अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस किसी भी मामले की गुत्थी अब तक नहीं सुलझा पायी है न ही इन घटित हुए किसी भी मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी या खुलासा कर पायी है जिससे चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version