शहर में पूरे धूमधाम से निकली रामजी की सवारी
भभुआ (सदर) : मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म दिवस रामनवमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा में काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर भगवान राम के जयघोष के नारे लगाये. रामनवमी पर निकले शोभायात्रा व झांकी में हाथी, घोड़े व ऊंट के साथ राम सीता व हनुमान की आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. […]
भभुआ (सदर) : मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म दिवस रामनवमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा में काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर भगवान राम के जयघोष के नारे लगाये. रामनवमी पर निकले शोभायात्रा व झांकी में हाथी, घोड़े व ऊंट के साथ राम सीता व हनुमान की आकर्षक झांकी भी निकाली गयी.
शोभायात्रा शहर के महावीर मंदिर से निकाली गयी. रामनवमी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान मे निकली शोभायात्रा में विहिप, बजरंग दल के साथ-साथ काफी संख्या में पूजा समिति व संघ के सदस्य शामिल हुए. प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहा. वहीं, पुलिस अधिकारी भी शोभायात्रा में जमे रहे.
महावीर मंदिर से निकली शोभायात्रा : रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में शामिल लोगों के जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा. महावीर मंदिर से निकली यह शोभायात्रा शहर के मुख्य स्थानों पूरब मुहल्ला, सीओ चौक, एकता चौक होते हुए पटेल चौक पहुंची, जहां से यह शोभायात्रा रणविजय चौक, देवी मंदिर, छावनी मुहल्ला, सब्जी मंडी, गवंई मुहल्ला होते हुए पुन: महावीर मंदिर पर जा कर समाप्त हुई. शोभायात्रा व जुलूस में शहर के शिव शक्ति ग्रुप, हंसवाहिनी ग्रुप, महादेव ग्रुप जानकी ग्रुप, युवा शक्ति ग्रुप, शिवाजी ग्रुप, बजरंग ग्रुप, वीर नव चंडिका दल, वाल्मीकि युवा संघ, श्रीराम ग्रुप, व्यवसायिक संघ, त्रिमूर्ति ग्रुप, चेता संस्थान के काफी संख्या में नवयुवक व कार्यकर्ता शामिल थे.
शोभायात्रा में शामिल हुए ऊंट व हाथी भी: रामनवमी के दौरान निकली शोभायात्रा के दौरान काफी संख्या में जुटे ऊंट हाथी व घोड़ा मुख्य आकर्षक का केंद्र रहे. इसके अलावा ग्रुप व संघ द्वारा निकाले गये भगवान श्री राम के बड़े बड़े कट आउट और रथ पर सवा भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का सजीव चित्रण भी लोगों का मन मोहता रहा था.
शोभायात्रा व जुलूस के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी, जो पूरे शहर के चप्पे चप्पे पर फैले हुए थे. इसके अलावा विधि व्यवस्था के लिए पल-पल की जानकारी पुलिस के साथ आलाधिकारी भी लेते रहे शहर में निकले जुलूस के दौरान डीएम प्रभाकर झा, एसपी सुनील कुमार नायक, एसडीपीओ एमके आनंद, एएसपी अभियान राजीव रंजन, एसडीओ विकास कुमार जायसवाल सहित तमाम अधिकारी स्वयं उपस्थित थे और जुलूस में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करते रहे. जुलूस व शोभायात्रा को करीब से निहारने के लिए काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुष अपने घर के छतों व दुकानों के चबूतरे पर खड़े रहे और भगवान राम का दर्शन किया.
शोभायात्रा में कई जहों पर थी जलपान की व्यवस्था: शोभायात्रा व जुलूस के दौरान व्यवसायिक संघ, जनप्रतिनिधियों व पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत पानी व जलपान की व्यवस्था की गयी थी. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शहर में कई स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें गुरुद्वारा पुराना चौक, नवजीवन पुस्तकालय, आंबेडकर नगर, मां दुर्गा स्थान, एकता चौक, खादी भंडार, पोस्ट ऑफिस के समीप, मलाई बाक गली, जेपी चौक, रणविजय चौक, पटेल चौक, शिवाजी चौक, छावनी मुहल्ला सहित अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया और उन्हें जलपान कराया.