अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रेफर
मोहनिया (सदर) : मोहनिया-रामगढ़ पथ पर डड़वा स्थित ओवर ब्रिज पर सोमवार को हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े युवक को तीन गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक मोहनिया के डड़वा का रहने वाला 20 वर्षीय पंकज कुमार बताया जाता है जो व्यवसायी महेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र है. घायल युवक […]
मोहनिया (सदर) : मोहनिया-रामगढ़ पथ पर डड़वा स्थित ओवर ब्रिज पर सोमवार को हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े युवक को तीन गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक मोहनिया के डड़वा का रहने वाला 20 वर्षीय पंकज कुमार बताया जाता है जो व्यवसायी महेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र है.
घायल युवक स्टेशन रोड से किराना का सामान बोरी में लेकर बाइक से अपने घर डड़वा जा रहा था. इसी बीच पहले से वहां खड़े बाइक सवार अपराधियों ने इसे रूकने का संकेत दिया. रुकते ही अपराधी ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी, जिसमें दो गोली युवक के बायें हाथ एवं एक गोली कमर में लगने से युवक घटनास्थल पर ही लहुलुहान हो कर गिर पड़ा. डड़वा वासियों के अनुसार, रविवार की रात पंकज का किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था और सोमवार को दिन में 3:30 बजे घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले.
युवक के पिता महेश प्रसाद गुप्ता दादर में गल्ला का आढ़त चलाते हैं. ये लोग मुलत: रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव के निवासी हैं जो पिछले लगभग 20 वर्षो से घर बना कर डड़वा में रह रहे हैं. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिकी इलाज के बाद चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया. घायल के बयान पर मोहनिया थानाध्यक्ष ने मोहनिया स्टूवरगंज निवासी रिंकू अंसारी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
राते-बिलखते रहे परिजन : घायल युवक को देखने अस्पताल पहुंचे उसके पिता महेश प्रसाद सिंह व उनके परिजनों का हाल बेहाल था.रोते बिलखते परिजनों को वहां मौजूद लोगों ने ढ़ांढ़स बांध रहे थे. परिजन,मित्रजन व संगे संबंधी अस्पताल में दहाड़ मार कर रो रहे थे. परिजनों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी थी.
घटना से सहमे नगरवासी : नगर क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं से नगरवासी सहम गये हैं. पिछले दिनों एक स्कूल संचालक की दिनदहाड़े पिट पिट कर हुई हत्या के बाद पुन: सोमवार को चांदनी चौक के समीप अपराधियों द्वारा युवक पंकज कुमार को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर देने के बाद नगरवासी भयभीत हो गये हैं.