9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरखर मुखिया सहित अध्यक्ष पद के लिए 38 ने किया नामांकन

प्रखंड में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 38 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.

मोहनिया सदर. प्रखंड में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 38 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. साथ ही अंतिम दिन भरखर पंचायत के मुखिया द्वारिका सिंह ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, इनके पिता राम विष्णु सिंह वर्ष 1990 से 2014 तक भरखर पैक्स के अध्यक्ष रहे. पिता की मृत्यु के बाद द्वारिका सिंह ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो बार नामांकन दाखिल कर अपना भाग्य आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वर्ष 2016 से अब तक लगातार दूसरी बार मुखिया पद पर काबिज रहते हुए पैक्स चुनाव में एक बार फिर भरखर पैक्स से अपनी दावेदारी पेश किया है. भरखर पैक्स चुनाव के लिए मध्य विद्यालय भरखर में चार मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां मतदाताओं की संख्या 2385 है. वहीं नामांकन के अंतिम दिन बघिनी पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. बघिनी पंचायत मुख्यालय में अवस्थित मध्य विद्यालय बघिनी में तीन मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां मतदाताओं की संख्या 2088 है. वहीं, नामांकन के अंतिम दिन पिछले दो दिनों का रिकार्ड टूट गया और अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 38 व सदस्य पद के लिए 75 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 23 व सदस्य पद के लिए 76, वहीं दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 20 व सदस्य पद के लिए 58 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इस तरह तीन दिनों तक चले नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए कुल 81 व सदस्य पद के लिए कुल 209 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. साथ ही किसी भी पैक्स से कोई अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध घोषित नहीं किया गया है. वहीं, नामांकन के अंतिम दिन लोगों की भारी भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया था. बीआरजीएफ भवन के ग्राउंड फ्लोर के मुख्य द्वार पर तीन पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे, जो अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को नामांकन काउंटर तक नहीं पहुंचने दे रहें थे. प्रखंड परिसर वाहनों से पटा रहा. अब 19-20 नवंबर को संवीक्षा होगी. 22 नवंबर को नामांकन वापस ले सकेंगे. इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी किया जायेगा. 29 नवंबर को 59 मतदान केंद्रों पर 38734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी. # बम्हौरखास पैक्स का कार्यकाल अपूर्ण बम्हौरखास पैक्स का कार्यकाल पूर्ण नहीं होने के कारण वहां इस बार पैक्स चुनाव नहीं कराया जा सका है. बम्हौरखास पैक्स समिति का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद वहां चुनाव की प्रक्रिया की जायेगी. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करनेवाले– शहबाजपुर पैक्स : राजीव कुमार सिंह, धनंजय पांडेय, रजनीकांत मिश्रा, अवधेश सिंह, सत्येंद्र प्रसाद खरवार, बृजकिशोर तिवारी अकोढ़ी पैक्स : बाबूलाल कुशवाहा, राकेश कुमार अकोढ़ीमेला पैक्स : अरुण कुमार पांडेय, बांकेबिहारी, सोभा देवी, लवकुश कुमार सिंह भरखर पैक्स : अजीत कुमार, संजय सिंह, द्वारिका सिंह मोहनिया भाग-1 : आशुतोष कुमार सिंह, राम अवध चौधरी डड़वा भाग-2 : रामेश्वर राम, धीरज कुमार गुप्ता, आरती देवी दादर पैक्स : कमलेश सिंह, किशुन दयाल सिंह यादव, विनोद कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह पानापुर पैक्स : अमलेश कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, अमतेश कुमार, विभा देवी भोखरी पैक्स : राजेश सिंह, शत्रुन्जय कुमार सिंह भिट्टी पैक्स : शशिनाथ सिंह, यशोदा कुंवर, रमता सिंह कटराकला पैक्स : अजय सिंह, मनोज सिंह, दुर्गेश कुमार राय, प्रभाकर राय, बालेश्वर सिंह, सुनील साह, हरिश्चन्द्र राम डंडवास पैक्स : राजेश प्रसाद, आरती देवी, रमन सिंह, विनय कुमार सिंह बढुपर पैक्स : नागदेव, कमलेश प्रसाद राय, सत्येंद्र सिंह, पारसनाथ दूबे, सरोज कुमार सिंह, चंदन कुमार राम मुजान पैक्स : प्रमोद सिंह, मंजू देवी, पूनम देवी, कन्हैया सिंह, रवि सिंह, सुबोधकांत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अभिमन्यु सिंह, सुग्रीव पासवान, रामनाथ सिंह, गीता देवी अमेठ पैक्स : धर्मेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार बेलौड़ी पैक्स : रीता देवी, दीनानाथ सिंह, अक्षैबर सिंह, वंशनारायण सिंह बघिनी पैक्स : चंदन सिंह, राहुल सिंह, अरबिन्द कुमार सिंह उसरी पैक्स : प्रवीण कुमार, दिवाकर सिंह, उदय नारायण सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें