मारपीट में जेइइ मेन के परीक्षार्थी समेत चार घायल
मोहनिया (कैमूर) : घेघिया गांव में दो गुटों में हुई मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मारपीट के मामले में घायल पक्ष की ओर से थाने में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी करायी गयी है. घायलों में अरविंद कुमार पांडेय, मंजु […]
मोहनिया (कैमूर) : घेघिया गांव में दो गुटों में हुई मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मारपीट के मामले में घायल पक्ष की ओर से थाने में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी करायी गयी है.
घायलों में अरविंद कुमार पांडेय, मंजु देवी, राहुल कुमार व उर्मिला देवी हैं. इस मारपीट में राहुल कुमार का सिर फट गया है व मंजु देवी की दाहिने हाथ की अंगुली टूट गया है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया.
थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार, गांव में ही गौरी शंकर, मरकडेय पांडेय, जितेंद्र पांडेय सहित कई लोग परिवार से मिल कर बिना कारण के गली में घेर कर राहुल कुमार को लाठी से मार कर सिर फोड़ दिया. उसे बचाने गये अन्य सदस्यों को भी बेरहमी से पिटाई की.
जेइइ मेन का परीक्षार्थी है राहुल : राहुल कुमार की शनिवार यानी चार अप्रैल को वाराणसी में जेइइ मेन की परीक्षा थी. इस संबंध में राहुल के पिता अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पढ़ाई में ईष्र्या के कारण उनके लड़के की बेवजह पिटाई की गयी है. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि मारपीट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.