टवेरा व सवारी गाड़ी की टक्कर में तीन घायल
मोहनिया (सदर) : मोहनिया-रामगढ़ पथ पर पतेलवा गांव के पास टवेरा व सवारी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में सवारी गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये, जबकि चालक के हाथ में भी चोट लगी. सवारी गाड़ी में सवार बघिनी निवासी 50 वर्षीय गुप्तेश्वर सिंह व राजेंद्र जायसवाल की 20 वर्षीया बेटी संगीता देवी […]
मोहनिया (सदर) : मोहनिया-रामगढ़ पथ पर पतेलवा गांव के पास टवेरा व सवारी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में सवारी गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये, जबकि चालक के हाथ में भी चोट लगी. सवारी गाड़ी में सवार बघिनी निवासी 50 वर्षीय गुप्तेश्वर सिंह व राजेंद्र जायसवाल की 20 वर्षीया बेटी संगीता देवी का सिर फट गया,जबकि टवेरा बीआर 45 पी 2001 से रामगढ़ से मोहनिया की तरफ आ रहे रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहुका निवासी हरि ओम तिवारी के हाथ में चोट लगी.
जानकारी के अनुसार, बघिनी के पुआ पाल अपनी सवारी गाड़ी यूपी 65 बी 3242 से मोहनिया से सवारी लेकर अपने गांव बघिनी जा रहे था, जबकि टवेरा विपरीत दिशा से आ रही थी. टवेरा चालक का ध्यान भटक गया, जिससे यह दुर्घटना हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टवेरा सड़क से लगभग 20 मीटर पश्चिम की दिशा में जा कर पेड़ से टकरा गयी, जबकि सवारी गाड़ी सड़क किनारे पलट गयी.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची व घायलों को डॉ मंटू सिंह के अस्पताल में लाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.