घर-घर जाकर मांगेंगे कचरा

शहर को साफ-सुथरा करने के लिए नगर पर्षद की कवायद भभुआ (सदर) : अब वह दिन दूर नहीं, जब शहर की सफाई व्यवस्था बड़े शहरों की तरह आउट सोर्सिग के जरिये शुरू हो जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद ने सफाई आउट सोर्सिग के माध्यम से कराने की कवायद शुरू भी कर दी है. अब शहरवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:20 AM
शहर को साफ-सुथरा करने के लिए नगर पर्षद की कवायद
भभुआ (सदर) : अब वह दिन दूर नहीं, जब शहर की सफाई व्यवस्था बड़े शहरों की तरह आउट सोर्सिग के जरिये शुरू हो जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद ने सफाई आउट सोर्सिग के माध्यम से कराने की कवायद शुरू भी कर दी है.
अब शहरवासी या स्थायी दुकानदार अपने घरों व दुकानों से निकले कूड़े-करकट को इधर-उधर नहीं फेंकेंगे, बल्कि उन्हें एक जगह जमा कर रखना होगा. सफाईकर्मी जब उनके दरवाजे व दुकान पर जायेंगे तो उन्हें कूड़ा दे देना होगा. इसके लिए हर घर व दुकान से नगर पर्षद एक रुपये लेगी.
सफाईकर्मी के सीटी बजाने पर देना होगा कचरा : नप द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था जब आउट सोर्सिग के माध्यम से एनजीओ के हाथों में जायेगी, तब शहर की सफाई व्यवस्था में लगनेवाले सफाईकर्मी भी तीन पहिया वाहन के साथ प्रत्येक घरों व दुकानों पर जा कर तीन सीटी बजायेंगे. उसके बाद गृह स्वामी या दुकानदार को उन्हें कचरा देना है.
शहर की सफाई 62 अस्थायी व आठ स्थायी सफाइकर्मियों के जिम्मे: शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी 8 स्थायी व 62 अस्थायी कर्मचारियों के जिम्मे है. नप अध्यक्ष अमर देव सिंह कहते हैं कि आउट सोर्सिग के माध्यम से शहर की सफाई होने के बावजूद अस्थायी सफाइकर्मियों को नहीं हटाये जायेंगे.
बल्कि, उन्हें भी इस व्यवस्था से जोड़ने के लिए एनजीओ को कहा जायेगा. उन्होंने बताया कि आठ स्थायी सफाइकर्मियों को रिजर्व में रखा जायेगा, जो किसी कार्यक्रम या आयोजन में जा कर सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालेंगे. इसके अलावा नप के छह मिनी डंपर, तीन ट्रैक्टर, एक अर्थमूवर व 1 सेक्शन मशीन भी इसके लिए लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version