रोहतास ने वैशाली को चार विकेट से हराया
अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अरवल का मुकाबला औरंगाबाद से भभुआ (सदर) : जगजीवन स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार चैंपियनशिप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतास ने वैशाली को चार विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. आज खेले जानेवाले एक अन्य मैच में अरवल का मुकाबला औरंगाबाद से होगा. गुरुवार को […]
अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अरवल का मुकाबला औरंगाबाद से
भभुआ (सदर) : जगजीवन स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार चैंपियनशिप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतास ने वैशाली को चार विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया.
आज खेले जानेवाले एक अन्य मैच में अरवल का मुकाबला औरंगाबाद से होगा.
गुरुवार को जगजीवन स्टेडियम में खेले गये मैच में वैशाली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. निर्धारित 45 ओवरों वाले इस मैच में वैशाली ने सभी विकेट खो कर 155 रन बनाये. वैशाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 30, विश्वास 23 व प्रणव ने 20 रनों का योगदान दिया.
वहीं, रोहतास के गेंदबाजों आलोक, दीपक, धीरज व दिवाकर ने आपस में दो-दो विकेट बांटे. वैशाली के द्वारा दिये गये 155 रन के लक्ष्य को रोहतास ने 24.5 ओवरों में ही छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. रोहतास के बल्लेबाज आलोक ने 31, मोनू ने 27 व बिरजू ने 24 रन बनाये. वैशाली के गेंदबाज आकाश ने तीन और प्रियांशु ने दो विकेट लिये. निर्णायक की भूमिका राजीव सिंह व अजय सिंह ने निभायी.