बेहतर भविष्य की कामना के साथ छात्राओं ने ली विदाई

अधौरा. अधौरा मध्य विद्यालय के आठवीं पास छात्र-छात्राओं को शनिवार को परित्याग प्रमाणपत्र देकर विदाई दी गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अनवाक्क हक व संगीता सिंह ने की. इस दौरान स्कूल की छात्र संगीता, शकुंतला व पूजा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. गीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:54 AM
अधौरा. अधौरा मध्य विद्यालय के आठवीं पास छात्र-छात्राओं को शनिवार को परित्याग प्रमाणपत्र देकर विदाई दी गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अनवाक्क हक व संगीता सिंह ने की. इस दौरान स्कूल की छात्र संगीता, शकुंतला व पूजा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. गीत प्रस्तुत ‘मेरे हम-दम स्वागत में हम आज खुशी का दिन कहीं बीत न जाये’.

शिक्षिका सीमा कुमारी ने सभी छात्राओं की बेहतर भविष्य की कामना की व उनसे हमेशा बेहतर करने को कहा. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ‘जिंदगी में अपने हौसले को मत बताओ की तकलीफ कितनी है, बल्कि अपनी तकलीफों को बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बढ़ा है’. इस अवसर पर शिक्षक अरविंद यादव, पुष्पा देवी व इम्तियार अहमद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version