इधर, लापता प्राद ने अपने पिता राम बदन यादव के मोबाइल पर फोन कर गुरुवार को अपने सुरक्षित होने की सूचना दी. लेकिन, जगह बताये बगैर फोन काट दिया. इसके बाद रामबचन थाने में पहुंचे व सारी बातें थानाध्यक्ष इरशाद आलम को बतायीं.
इधर, थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने जिले से मदद ले जिस नंबर से प्राद ने फोन किया था, उसे सर्विलांस पर लेकर लोकेशन का पता लगाया. लोकेशन का पता लगने के बाद अपनी टीम के साथ यूपी के चोपन पहुंचे जहां बच्च बस स्टैंड के बगल में एक मिठाई दुकान से मिला. बच्चे ने स्वेच्छा से मिठाई की दुकान पर काम करने की बात स्वीकारी. इसके बाद पुलिस उसे वापस लेकर आयी व भभुआ न्यायालय में उसका बयान कराया. बाद में बच्चे को उसके परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया गया.