लाइसेंस लेकर चलें ऑटोचालक : डीएम
भभुआ (सदर) : सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम प्रभाकर झा से मिलने पहुंचे जिला ऑटो संघ के प्रतिनिधियों को डीएम ने सड़क पर व्यवस्थित चलने व गाड़ी के कागजात सहित सभी ऑटो चालकों को अपने लाइसेंस साथ में रखने की सख्त हिदायत दी. रविवार को शहर के अतिक्रमण क्षेत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी […]
भभुआ (सदर) : सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम प्रभाकर झा से मिलने पहुंचे जिला ऑटो संघ के प्रतिनिधियों को डीएम ने सड़क पर व्यवस्थित चलने व गाड़ी के कागजात सहित सभी ऑटो चालकों को अपने लाइसेंस साथ में रखने की सख्त हिदायत दी.
रविवार को शहर के अतिक्रमण क्षेत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ऑटो पकड़े जाने के बाद यूनियन संघ का एक प्रतिनिधि मंडल व लोजपा राज्य प्रवक्ता अशरफ अंसारी उर्फ डब्बू डीएम प्रभाकर झा से मिलने पहुंचे.
डीएम से मिलने पहुंचे संघ के प्रतिनिधियों को डीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी शहर में बने निर्धारित ऑटोस्टैंड में ही अपने-अपने ऑटो खड़े करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी ऑटो चालकों के पास गाड़ी के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से रखने कर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे जांच करने में उन्हें परेशानी नहीं होगी व ऑटोचालक भी बेफिक्र रहेंगे. डीएम ने कहा कि शहर में बने ऑटोस्टैंडों में जल्द ही पेयजल व शौचालय के साथ-साथ प्रकाश की भी व्यवस्था करायी जायेगी.
इस दौरान प्रतिनिधि ने शहर में नो-इंट्री के दौरान शहर में प्रवेश करनेवाले मैजिक व पिकअप पर रोक लगाने व उनके द्वारा शहर से सवारियों को उठाने पर डीएम से रोक लगाने की मांग की. डीएम नेआश्वस्त किया कि जल्द ही परिवहन व नगर पर्षद के अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर इस पर कड़े फैसले लिये जायेंगे.
बैठक में जिला ऑटो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ अंसारी उर्फ सन्नी, कोषाध्यक्ष नागा सिंह, मोहम्मद दानिश, जमील, दुर्गा कुमार व गुड्डू सिंह अन्य थे.