कैमूर में और 47 मिलरों पर केस
भभुआ : धान लेकर चावल नहीं लौटानेवाले 47 और मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. इन पर 2012-13 में धान लेकर चावल या पैसा नहीं लौटाने का आरोप है. इससे पहले इन्हें चावल वापस करने या रुपये देने के लिए एक महीने का समय भी दिया गया था.
भभुआ : धान लेकर चावल नहीं लौटानेवाले 47 और मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. इन पर 2012-13 में धान लेकर चावल या पैसा नहीं लौटाने का आरोप है. इससे पहले इन्हें चावल वापस करने या रुपये देने के लिए एक महीने का समय भी दिया गया था.