अधिवक्ता संघ के नये सदस्यों ने ली शपथ

भभुआ (कोर्ट): जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों को सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. समारोह की अध्यक्षता चुनाव आयुक्त कमलेश्वर तिवारी ने की. एवं मंच का संचालन अधिवक्ता सीके मिश्र ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक पदाधिकारी में अपर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:07 AM
भभुआ (कोर्ट): जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों को सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. समारोह की अध्यक्षता चुनाव आयुक्त कमलेश्वर तिवारी ने की. एवं मंच का संचालन अधिवक्ता सीके मिश्र ने किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक पदाधिकारी में अपर जिला एवं सत्र न्यायिक श्रीनिवास सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता मार्कण्डेय सिंह, लालमनी सिंह, अजीत कुमार सिंह, प्रह्वाद सिंह, कमल नारायणी सिंह आदि उपस्थित थे.

समारोह को माल्यार्पण कार्यक्रम से शुरू किया गया. माल्यार्पण के पश्चात चुनाव आयुक्त श्री तिवारी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव एवं कार्यकारिणी के सातों सदस्यों को बारी-बारी से उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.

समारोह में कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे. अशोक सिंह ने कहा कि अदालत में लिये गये शपथ की तरह नहीं, सच्चे मन से लिये गये शपथ पर सभी सदस्य कायम रहें. इस अवसर पर कमल नारायण सिंह, हरिद्वार पांडेय, कामता प्रसाद सिंह, ललन पांडेय, पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह आदि ने अपने उद्गार प्रकट किये.

निवर्तमान अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल ने कहा कि मैं अपने दो वर्ष के कार्यकाल में संघ कोष में 25 लाख रुपये की आय अजिर्त किया और 13 लाख रुपये व्यय हुआ. जबकि, 11 लाख रुपये फिक्स डिपोजिट कराया है. मुङो आशा है कि नवनिर्वाचित सदस्य संघ के आय में और वृद्धि करेंगे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सिंह ने अपने संबोधन में सभी अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि मैं सभी को साथ लेकर चलेंगे और नये अधिवक्ताओं को पुस्तक से लेकर अन्य सभी तरह की सहायता करेंगे. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि यहां के अधिवक्ताओं के साथ काम करने का यह दूसरा मौका है. यहां के अधिवक्ता बार और बेंच का संबंध कायम रखते हुए कार्य करते हैं. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास सिंह ने भी संघ एवं यहां के अधिवक्ताओं को यथा संभव सहयोग करने का वचन दिया. वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात समारोह समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version