डेंगू के और 12 नये मरीज मिले
भभुआ (कार्यालय) :जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को सदर अस्पताल में 18 लोगों ने किट से डेंगू का टेस्ट कराया, जिससे 12 लोगों में पॉजिटिव पाया गया. डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच चुकी है. शनिवार को पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों […]
भभुआ (कार्यालय) :जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को सदर अस्पताल में 18 लोगों ने किट से डेंगू का टेस्ट कराया, जिससे 12 लोगों में पॉजिटिव पाया गया. डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच चुकी है.
शनिवार को पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों में ज्यादातर भभुआ शहर के ही अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में एलाइजा टेस्ट या इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी है. पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों को अभी भी पटना रेफर किया जा रहा है.
एलाइजा टेस्ट में चार पॉजिटिव
सदर अस्पताल द्वारा किट जांच में पॉजिटिव पाये गये 17 मरीजों का ब्लड सेंपल एलाइजा टेस्ट के लिए कोचस भेजा गया था. शनिवार को आयी रिपोर्ट में 17 में से मात्र चार मरीजों में ही डेंगू पॉजिटिव मिला है. इनमें पुष्पा देवी, सुनीता देवी, प्रतिमा देवी, मुस्तफा अली, वार्ड नंबर 13 और चार के रहनेवाले हैं.
जांच किट पर उठे सवाल
भभुआ सदर एवं मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में डेंगू का किट से जांच की व्यवस्था की गयी है. किट में इन मरीजों का पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है. इन्हें कन्फर्म करने के लिये एलाइजा टेस्ट कराया जा रहा है. लेकिन, एलाइजा टेस्ट के बाद मात्र 25 प्रतिशत मरीजों में ही डेंगू कन्फर्म हो पाया है. इससे चिकित्सक से लेकर आम लोगों का विश्वास जॉच कीट से उठने लगा है. डीएम ने इस मसले पर चिकित्सकों से बात कर बताया कि कीट में गड़बड़ी या फिर टेक्निशियन द्वारा ठीक से जांच नहीं किये जाने के कारण पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है.