अंतरराज्यीय चार ट्रक लुटेरे गिरफ्तार
मोहनिया (कैमूर) : शुक्रवार की शाम जीटी रोड के गश्त के दौरान मोहनिया पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी. मोहनिया थाना क्षेत्र जीटी रोड पर चेक पोस्ट के पास चार अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक विदेशी पिस्टल, चार कारतूस, इनोवा गाड़ी, मोबाइल एवं ट्रक की चाबी बरामद की गयी. पकड़े गये […]
मोहनिया (कैमूर) : शुक्रवार की शाम जीटी रोड के गश्त के दौरान मोहनिया पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी. मोहनिया थाना क्षेत्र जीटी रोड पर चेक पोस्ट के पास चार अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक विदेशी पिस्टल, चार कारतूस, इनोवा गाड़ी, मोबाइल एवं ट्रक की चाबी बरामद की गयी.
पकड़े गये गिरोह के चारों सदस्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सभी मुगलसराय से डेहरी के बीच एनएच–दो ट्रकों को लूटने का काम करते थे. पकड़े गये चारों अपराधी में रोहन कुमार, विंदेश्वर प्रसाद, संजय कुमार (गोरखपुर), शैलेश सिंह (मऊ) का रहने वाले हैं. इनमें विंदेश्वर एवं संजय पासवान ट्रक लूटकांड में देवरिया में जेल जा चुका है. एसपी रत्नमणि संजीव ने बताया कि जांच में अभी और कई मामलों का खुलासा हो सकता है.
अपराधी सुनियोजित तरीके से ट्रक लूट की घटना को अंजाम देते थे. इन्हें गिरफ्तार करने मे मोहनिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.