बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड

भभुआ (नगर) : सोमवार को जिला पदाधिकारी प्रभाकर झा की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की एक बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने नवोदय विद्यालय चौरसिया की सुचारु व्यवस्था व विकास कार्यो की प्रशंसा की. साथ ही विद्यालय की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें विद्यालय परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:05 AM

भभुआ (नगर) : सोमवार को जिला पदाधिकारी प्रभाकर झा की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की एक बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने नवोदय विद्यालय चौरसिया की सुचारु व्यवस्था व विकास कार्यो की प्रशंसा की. साथ ही विद्यालय की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें विद्यालय परिसर में हाइ मास्ट लाइट लगाने, विद्यालय को ब्रांड बैंड व वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराये जाने आदि पर चर्चा हुई. डीएम ने विद्यालय में तीन चापाकल व हर तीन महीने हेल्थ चेकअप शिविर लगाने का आदेश दिया.

विद्यालय में पठन पाठन को उत्कृष्ट बनाने के लिए बिजली की व्यवस्था, मल्टी परपस हॉल व जिला शिक्षा पदाधिकारी को नवोदय विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए विद्यालय में विशेष कैंप भी लगाया जायेगा.

साथ ही विद्यालय परिसर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण कराने की जिम्मेवारी मनरेगा के पीओ को दी गयी है. विद्यालय को एलपीजी गैस पाइप लाइन से जोड़ने, विद्यालय गेट के बाहर यात्री शेड, लेटर बॉक्स लगाने, विद्यालय के समक्ष सड़क पर संकेतक लगाने व विद्यालय के अनुशासनहीन बच्चों पर कड़ी कार्रवाई आदि पर भी चर्चा की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी, सिविल सजर्न, नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्रधानाचार्य अनिल सिंह, वरीय शिक्षक अभिराम सिंह, अभिभावक आसमा देवी, ममता रानी, महेंद्र सिंह उपस्थित रहें.

Next Article

Exit mobile version