डीएम ने की बैठक, कहा लगातार अभियान चला कब्जा हटायें अफसर

भभुआ (कार्यालय) : अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर सब्जी मंडी रोड पर कब्जा कर लिया है. नगर पर्षद की कार्रवाई धीमी पड़ते ही धीरे-धीरे सब्जी विक्रेताओं ने एक बार फिर पूर्व की स्थिति में सब्जी मंडी रोड को अपने कब्जे में ले लिया है. सोमवार को नगर पर्षद के अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:08 AM

भभुआ (कार्यालय) : अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर सब्जी मंडी रोड पर कब्जा कर लिया है. नगर पर्षद की कार्रवाई धीमी पड़ते ही धीरे-धीरे सब्जी विक्रेताओं ने एक बार फिर पूर्व की स्थिति में सब्जी मंडी रोड को अपने कब्जे में ले लिया है. सोमवार को नगर पर्षद के अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को लगातार अभियान चला कर सब्जीमंडी से अतिक्रमण हटवाने को कहा. साथ ही अतिक्रमण हटाने में बाधा उत्पन्न करनेवालों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया. डीएम ने सब्जी मंडी पथ में अतिक्रमण फैलाने वाले लोगों का वीडियोग्राफी करा उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सब्जी विक्रेताओं को अपने निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाना होगा.

एक सप्ताह पहले हुई थी कार्रवाई
एक सप्ताह पूर्व नगर परिषद द्वारा एकता चौक सहित सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटवाया गया था इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने नप के अधिकारी एवं पुलिस पर पथराव किया था जिसमें, नगर परिषद ने तीन अतिक्रमणकारियों को नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था हालांकि उक्त घटना के बाद अतिक्रमणकारियों ने सब्जी मंडी पथ में दुकान लगाना बंद कर दिया लेकिन कार्रवाई बंद होने एवं नगर परिषद के शिथिलता के कारण एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने सब्जी मंडी पथ पर कब्जा कर लिया है.
सोनहन बस पड़ाव नगर पर्षद को होगा हैंडओवर
भभुआ (कार्यालय). शहर के पूरब मुहल्ला स्थित सोनहन बस पड़ाव नगर परिषद को हैंड ओवर किया जायेगा. इसका निर्णय सोमवार को डीएम ने नगर परिषद के हुए बैठक में लिया गया. गौरतलब है कि अखलासपुर बस पड़ाव व सोनहन बस पड़ाव को नगर क्षेत्र में होने से नगर पर्षद ने उस पर अपना दावा पेश किया था. अब तक उक्त दोनों बस पड़ाव पर जिला प्रशासन का अधिकार था. सोमवार को बैठक में खाता प्लॉट देखने के बाद निर्णय लिया गया कि सोनहन बस पड़ाव नगर क्षेत्र में होने के कारण उसके नगर परिषद भभुआ को सौंपा जायेगा. वहीं अखलासपुर बस पड़ाव अखलासपुर ग्राम पंचायत में होने के कारण वह जिला प्रशासन के पास ही रहेगा. सोनहन बस पड़ाव हस्तानांतरित होने से उससे आनेवाला राजस्व नगर परिषद वसूलेगी.

Next Article

Exit mobile version