दुर्गावती नदी में उफान से डूब गयी किसानों की काफी फसल
मोहनिया/कर्मनाशा : कर्मनाशा प्रखंड अंतर्गत दुर्गावती नदी के उफान में सोमवार को नरमी देखी गयी. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि रविवार को अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों को सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब चुकी थी.
लेकिन, नदी का जल स्तर सोमवार को थोड़ा कम हुआ. गांववालों की माने तो क्षेत्र के चेहरिया, सेमरा, गोरार, चोंगड़ा, सावंठ आदि गांवों तक फैल चुका पानी अभी भी खेतों से निकल जाये, तो धान की फसल बच सकती है.मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, दुर्गावती नदी का जल स्तर पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से विकराल रूप ले लिया था. इससे बेलौंड़ी, अवारी, मुठानी, भिट्टी, अमेठ, देवरिया आदि गांवों में फैल गया था. लेकिन सोमवार को जल स्तर में कमी आने से पानी खिसक गया है.