लूट के रुपये के साथ लुटेरे गिरफ्तार

चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गावती–हाटा मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम करजी गांव के समीप एक व्यवसायी से लुटेरों ने 90 हजार रुपये लूट लिये थे. जानकारी के अनुसार, करवंदिया निवासी घुरा प्रसाद गुप्त ट्रैक्टर पर समान लेकर डेहरी गया था, वहां से व्यवसाय का बकाया मिला. 90 हजार रुपये के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 2:27 AM

चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गावतीहाटा मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम करजी गांव के समीप एक व्यवसायी से लुटेरों ने 90 हजार रुपये लूट लिये थे. जानकारी के अनुसार, करवंदिया निवासी घुरा प्रसाद गुप्त ट्रैक्टर पर समान लेकर डेहरी गया था, वहां से व्यवसाय का बकाया मिला.

90 हजार रुपये के साथ ट्रैक्टर पर बालू लाद कर लौट रहा था कि मदुरना निवासी उसके ट्रैक्टर के ड्राइवर जितेंद्र पासवान ने अपने मित्रों को व्यवसायी के लौटने की सूचना दी. लुटेरों को ड्राइवर द्वारा बताया गया कि उक्त व्यवसायी के पास 90 हजार हैं.

व्यवसायी से रुपये लुटने की योजना पर ड्राइवर के मित्र बाइक पर सवार होकर करजी गांव के पास पहुंच कर उक्त व्यवसायी को घेर लिया और रुपये लूट कर दुर्गावती की ओर फरार हो गये. इस मामले में व्यवसायी चैनपुर थाने पहुंचा और पुलिस की सक्रियता से सोमवार को लूट में शामिल चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लुटेरों के पास से पुलिस ने 55 हजार रुपये बरामद किये.

थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि लुटेरों में मदुरना निवासी अंजु कुमार एवं खरिगांवा के नीरज कुमार धर्मेद्र कुमार शामिल हैं. व्यवसायी की निशानदेही पर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version