घर से ऑफिस पैदल गये डीएम

सासाराम (नगर) : डीएम संदीप कुमार आर पुडक्कल कट्टी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की इकाई की बैठक की, जिसमें अधिकारियों को सिंचाई व खाद पर हमेशा नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों के समक्ष खाद व पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. यदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 2:28 AM

सासाराम (नगर) : डीएम संदीप कुमार आर पुडक्कल कट्टी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की इकाई की बैठक की, जिसमें अधिकारियों को सिंचाई खाद पर हमेशा नजर रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों के समक्ष खाद पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. यदि ऐसा होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे.

आने वाले दिनों में होने वाली खाद की कृत्रिम किल्लत से बचने के लिए उन्होंने कालाबाजारियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी. अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं के स्टॉकों की जांच नियमित रूप से करें, ताकि उनके यहां मौजूद खाद की वास्तविक स्थिति का आंकड़ा प्रशासन के पास रहे. इसके लिए विशेष टीम बनाने का भी जिलाधिकारी ने संकेत दिया. डीएम ने बताया कि जिले में यूरिया डीएपी खाद प्रचुर मात्र में है.

मौके पर डीपीआरओ सुरेंद्र पांडेय, कृषि पदाधिकारी राजेश नारायण सिंह, सहकारिता पदाधिकारी बबन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version