शिक्षक संघ ने की सरकारी नीतियों की आलोचना
भभुआ (कोर्ट) : माध्यमिक शिक्षक संघ व नियोजित न्याय मोरचा के संयुक्त धरने में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामाशीष सिंह ने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण व नि:शुल्क शिक्षा की बात करती है, लेकिन इसे दोयम दरजे का बना दिया है. राष्ट्रीय बजट में शिक्षा पर छह प्रतिशत व्यय करने की नीति […]
भभुआ (कोर्ट) : माध्यमिक शिक्षक संघ व नियोजित न्याय मोरचा के संयुक्त धरने में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामाशीष सिंह ने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण व नि:शुल्क शिक्षा की बात करती है, लेकिन इसे दोयम दरजे का बना दिया है.
राष्ट्रीय बजट में शिक्षा पर छह प्रतिशत व्यय करने की नीति को परित्याग कर सरकार शिक्षकों की लगातार उपेक्षा कर रही है. माध्यमिक शिक्षक संघ व नियोजित न्याय मोरचा ने मैट्रिक की कॉपियों के जांच केंद्र प्लस टू विद्यालय व अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय के मेन गेट पर धरना दिया. इस धरने में गंगाधर राय, ब्रजेश कुमार सिंह, राम कवल सिंह , राम अवतार पाल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी : शिक्षकों की हड़ताल 16वें दिन भी जारी रही. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष धरना दे रहे शिक्षकों की अध्यक्षता करते हुए जर्नादन कुमार ने कहा कि वेतनमान की घोषणा तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को जिले के तमाम नियोजित शिक्षक जगजीवन स्टेडियम से विशाल रैली करते हुए एकता चौक से गुजर कर हड़ताली मंच पहुंच कर सभा करेंगे. इस मौके पर महासंघ के संयोजक प्रवीण कुमार, जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र पासवान, बलवंत सिंह व बदरी प्रसाद आदि उपस्थित थे.
कुदरा प्रतिनिधि कि अनुसार, प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को भी नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया. इसमें अपनी मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही. इस अवसर पर बबलू त्रिवेदी, संपत कुमार व सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.