दुर्गावती प्रखंड में लक्ष्य के 42 प्रतिशत धान की खरीद
र्गावती प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्सों ने लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद कर ली है, लेकिन सीसी समाप्त हो गया है. इससे सीसी मिलने के बाद ही धान की खरीद पैक्स कर पायेंगे
कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्सों ने लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद कर ली है, लेकिन सीसी समाप्त हो गया है. इससे सीसी मिलने के बाद ही धान की खरीद पैक्स कर पायेंगे. अब तक ढड़हर पैक्स द्वारा सबसे अधिक 1100 एमटी धान की खरीद की गयी है. अवरिया पैक्स में सबसे कम 284 एमटी धान की खरीद की गयी है. हालांकि, अवरिया में सबसे कम 786 एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है. दरअसल, किसानों से धान की खरीद करने के लिए दुर्गावती प्रखंड में 165000 क्विंटल का लक्ष्य मिला है. यह लक्ष्य 15 फरवरी तक सभी पैक्सों को पूरा कर लेना है. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत 13 पैक्सों को धान खरीद करने के लिए अलग अलग लक्ष्य दिया गया है. लक्ष्य के अनुरूप 40 प्रतिशत सीसी का आवंटन किया गया था. लेकिन, प्रखंड में 42 प्रतिशत धान की खरीद की गयी है. इससे अब पैक्सों का सीसी समाप्त हो गया है. धान खरीद करने के लिए पैक्सों द्वारा सीसी का आवंटन करने के लिए डिमांड की गयी है. इस पर सहकारिता विभाग द्वारा समय पर सीसी आवंटन करने का भरोसा पैक्सों को दिया गया है. वहीं, ढडहर पैक्स द्वारा तीन लाट सीएमआर भी जमा करा दिया गया है. ढड़हर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि ढड़हर पैक्स में 2700 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया था. इसमें 1100 एमटी धान की खरीद अब तक कर ली गयी है, जितना सीसी मुझे प्राप्त हुआ था वह अब समाप्त हो गया है. पैक्सों को सीसी आवंटन की जरूरत है. ढड़हर में तीन लाट सीएमआर भी जमा करा दिया गया है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड में 165000 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य मिला है. इसमें 42 प्रतिशत धान की खरीद कर ली गयी है. पैक्सों द्वारा सीसी की डिमांड की गयी है. सीसी जिला से आवंटन होना है. सबसे ज्यादा ढड़हर पैक्स द्वारा धान की खरीद की गयी है और सबसे कम अवरिया पैक्स में धान की खरीद हुई है, लेकिन वहां लक्ष्य भी कम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है