बाबा साहेब की मूर्ति तोड़े जाने से आक्रोश
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार के पूर्वी छोर पर स्थापित डॉ भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. मंगलवार की सुबह खजुरा गांव की दलित बस्ती के लोग टूटी मूर्ति को देखा तो आक्रोशित होकर एनएच दो को जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज […]
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार के पूर्वी छोर पर स्थापित डॉ भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. मंगलवार की सुबह खजुरा गांव की दलित बस्ती के लोग टूटी मूर्ति को देखा तो आक्रोशित होकर एनएच दो को जाम कर दिया.
सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बसपा नेता प्रमोद सिंह पप्पू एवं बीडीओ रवींद्र कुमार के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रकों की लंबी कतार एनएच दो पर लगी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खजुरा बाजार के पूर्वी छोर पर एक वर्ष पहले बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना दलितों द्वारा की गयी थी. जिस भूमि पर मूर्ति की स्थापना की गयी थी उस भूमि का लाल कार्ड एक दलित के नाम पहले से बना हुआ है. मंगलवार को जैसे ही मूर्ति तोड़ने की सूचना बस्ती में पहुंची. बस्ती के पुरुष व महिलाएं सड़क पर उतर गये. लेकिन, थानाध्यक्ष की पहल पर ग्रामीणों ने जाम खत्म हुआ. बाद में दोनों पक्षों को थाने पर बुला कर आपस में समझौता करा दिया गया.
गौरतलब है कि दो दिनों पूर्व भी करारी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड के महमुदगंज के समीप घंटों जाम रखा था. इस दौरान बसपा नेता प्रमोद सिंह, डॉ रामराज भारती, राम इकबाल राम, थानाध्यक्ष व बीडीओ इस विवाद को सुलझाने में सराहनीय भूमिका अहम रही.