भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस ले सरकार : वामपंथी
भभुआ(सदर). विभिन्न मांगों के समर्थन और भारत सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर जिले के विभिन्न वामपंथी संगठनों ने सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप धरना दिया. धरने का नेतृत्व भाकपा माले सचिव विजय सिंह यादव व संचालन मोरध्वज सिंह ने किया. धरना में वामपंथी किसान संगठन, ग्रामीण खेत मजदूर सभा, भाकपा […]
भभुआ(सदर). विभिन्न मांगों के समर्थन और भारत सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर जिले के विभिन्न वामपंथी संगठनों ने सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप धरना दिया. धरने का नेतृत्व भाकपा माले सचिव विजय सिंह यादव व संचालन मोरध्वज सिंह ने किया.
धरना में वामपंथी किसान संगठन, ग्रामीण खेत मजदूर सभा, भाकपा माले, सीपीआइ के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने हिस्सा ने भाग लिया. धरना के दौरान 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सरकार के नाम से डीएम को सौंपा गया. मांगों में केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश तत्काल वापस ले, डी बंधो उपाध्याय भूमि आयोग की अनुशंसा को तत्काल लागू करने, गेहूं का पैदावार खरीदने के लिए क्रय केंद्र खोलने, किसानों से खरीदे गये धान का बकाया पैसा का अविलंब भुगतान करने, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने, जन कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने की व्यवस्था तत्काल की जाये. धरना स्थल पर पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने को लेकर नेताओं ने जिला प्रशासन से यह मांग की कि इस भीषण गरमी को देखते हुए धरना स्थल समाहरणालय गेट पर टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की जाये. वामपंथी संगठनों के धरने के दौरान अध्यक्ष मंडल के बबन सिंह, राधे कृष्ण शास्त्री, संतन पासवान के अलावे बिग्गु शर्मा, रंग लाल पासवान, बलिराम चौबे, बलदाऊ सिंह व रामचंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.