Advertisement
फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षक होंगे बरखास्त
भभुआ (नगर): जिले में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पानेवाले शिक्षकों के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है. वर्ष 2008 से 12, व 2014 में नियुक्त हुए नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस संबंध में स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देव बिंद कुमार सिंह ने […]
भभुआ (नगर): जिले में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पानेवाले शिक्षकों के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है. वर्ष 2008 से 12, व 2014 में नियुक्त हुए नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस संबंध में स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देव बिंद कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को नियुक्त नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 55 सौ नियोजित शिक्षक नियुक्त हुए हैं. इसमें 327 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जा चुकी हैं पूर्व की जांच में फर्जी मिले पांच शिक्षकों को बरखास्त किया जा चुका है. डीपीओ स्थापना ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्त नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिये कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्रों को उपलब्ध कराये जाने पर गठित टीम पटना बोर्ड ऑफिस जा कर प्रमाण पत्रों की जांच करेगी. जांच में फर्जी पाये जानेवाले शिक्षकों के विरुद्ध बरखास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2006 में नियोजित एवं सेवा में कार्यरत शिक्षा मित्रों के प्रमाणपत्रों की भी जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement