22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली सूअर ने युवक को मार डाला

नुआंव: सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कर्मनाशा नदी के पास जैतपुरा गांव के बधार में एक जंगली सूअर ने 30 वर्षीय जयश्री मुसहर पर हमला बोल दिया और खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर उसे मार डाला. युवक गांव के उत्तरी छोर पर परवल के खेतों की तरफ गया था. घटना की जानकारी मिलते ही गांव […]

नुआंव: सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कर्मनाशा नदी के पास जैतपुरा गांव के बधार में एक जंगली सूअर ने 30 वर्षीय जयश्री मुसहर पर हमला बोल दिया और खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर उसे मार डाला. युवक गांव के उत्तरी छोर पर परवल के खेतों की तरफ गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों युवक लाठी-डंडे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के इलाके में जंगली सूअर की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. घटना की सूचना के साढ़े तीन घंटे बाद पहुंचे प्रशासन के लोगों पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. सीआइ प्रदीप कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी अभय श्रीवास्तव, पंचायत मुखिया, पार्षद हारूल अंसारी व सब इंस्पेक्टर आदि ने नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा. वहीं, सीआइ प्रदीप सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजन को 1500 रुपये दिये. साथ ही, पारिवारिक लाभ के तहत दो दिनों के अंदर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का मुआवजा दिलाने का वादा किया.
भोजन व पानी की तलाश में आते हैं सूअर : जैतपुरा के प्रभाष राम, उपेंद्र राम व अभिषेक राय ने बताया कि अक्सर पानी व भोजन की तलाश में जंगली सूअर कर्मनाशा नदी तट पर खेतों में लगी सब्जियों को खाने व नदी का पानी पीने के लिए आ जाते हैं. इस दौरान झाड़ियों में छिपे रहे सूअर खेतों की तरफ घुमने आने वाले लोगों पर जानलेवा हमला या तो उन्हें घायल कर देते हैं या मार डालते हैं.
चार माह पहले भी सूअर ने किया था एक को घायल
गत 14 जनवरी को जैतपुरा गांव के देवमुनी राम के 16 वर्षीय पुत्र पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया था. युवक की जांघ में कई जख्म हो गये थे. जांघ में 70 टांके लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें