भभुआ (सदर): भभुआ-मोहनिया सड़क पर डिहरा बारे स्कूल के समीप बोलेरो की चपेट में आने से एक बालिका बूरी तरह से घायल हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली इंदु कला देवी अपनी आठ वर्षीय बच्ची रूपन कुमारी को लेकर अपने मायका जा रही थी. महिला का मायका असराढ़ी गांव में है.
जाने के ही क्रम में उक्त पथ पर सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गयी. बालिका को धक्का मारने के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत वहां से फरार हो गया. सड़क दुर्घटना में घायल बालिका को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ राणा प्रताप सिंह ने इलाज किया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.