‘आप’ का नगर में हुआ विस्तार

भभुआ (सदर). आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को एक बैठक की. इस दौरान जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठनकर्ता का चुनाव किया गया. आदर्श मदर शकुंतला स्कूल के परिसर में आयोजित इस बैठक में भभुआ नगर के लिए विवेक तिवारी व बाबू लाल राम को संगठन कर्ता के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:41 AM

भभुआ (सदर). आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को एक बैठक की. इस दौरान जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठनकर्ता का चुनाव किया गया. आदर्श मदर शकुंतला स्कूल के परिसर में आयोजित इस बैठक में भभुआ नगर के लिए विवेक तिवारी व बाबू लाल राम को संगठन कर्ता के रूप में चुनाव किया गया. वहीं भगवानपुर के लिए धर्मेद्र राम, उदय प्रताप भानु चांद के लिए कवींद्र राम और चैनपुर के लिए सरफराज खान संगठन कर्ता बनाये गये हैं.

बैठक के दौरान उपस्थित आप नेताओं ने कहा कि संगठन के विस्तार से ही पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सकती है, ताकि आनेवाले समय में आम आदमी पार्टी दिल्ली से बाहर भी अपनी ईमानदारी और स्वच्छ छवि का नमूना पेश कर सके. इस मौके पर दामोदर सिंह, बबन सिंह, शहजाद हुसैन, सेराज राइन, गांगी देवी, शिव कुमारी सहित काफी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version